Aberforth
The Internationalist
Re: ***science Or God?***
Por favor poste em English ou serao sem proposito num debato.
planetcall said:मित्रों,
आर्यावर्त की प्राचीन सभ्यता समस्त विश्व की धरोहर है । आर्यों का धर्म सकल विश्व का सनातन धर्म है । कृण्वन्तु विश्वमार्यम् के संदेश के साथ यह धर्म समस्त विश्व मे मान्य था । आर्य लोग अति विकसीत विज्ञान के प्रणेता थे । अपने समस्त विज्ञान के भण्डार को वेदों मे संचित किया एवं ग्राह्य एवं सरल बनाने हेतु धर्म मे विज्ञान का कोटी कोटी समावेश किया । हिन्दु धर्म पुर्णतया विज्ञान पर आधारित है परन्तु लोकाचार मे लोग धर्म मे निहित विज्ञान को नहीं समझते हुए कल्पना को धर्म का आधार समझते हैं । जिस परब्रम्ह की व्याख्या की गई वह कालान्तर मे गौण हो गया एवं प्रकृति की जिन शक्तियों को विभीन्न नामों से प्रणम्य माना गया वे प्रमुख हो गए । अशिक्षा के चलते हमारे धर्म मे भी जड़ता आ गई जो नए विचारों के सृजन मे बाधक होती है एवं कपोल कल्पना, अंधविश्वास एवं व्याभिचार के अभ्युदय की कारक होती है ।
वेद एवं इसमें निहित विज्ञान का आधार आर्यों की वैज्ञानीक धर्माधारित परम्परा ही थी । आर्य विज्ञान के जो नमुने अभी शेष बचे हैं वे हमें उस काल का किंचित अवलोकन कराते हैं । आर्य विज्ञान पर विश्व के अग्रणी देशों मे शोध कार्य चल रहे हैं । प्राण चिकित्सा एवं योग से सभी भलीभांती परिचीत हैं । यह सभी वेदों मे संचीत है । आशा करता हूं हमारे डीजीट फोरम के बंधु अपनी सभ्यता को समझेंगे एवं इसका आदर करते हूए हिन्दु धर्म मे फैले आडम्बर को दूर करने का प्रयास करेंगे ।
धन्यवाद
आपका अपना
प्लैनेटकॉल
Por favor poste em English ou serao sem proposito num debato.